सेंसेक्स 4 हजार प्वाइंट गिरा, निवेशकों को उठाना पड़ा भारी नुकसान।
अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट।
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के रुझानों से शेयर बाजार में भूचाल आ गया है। बाजार में भारी गिरावट के बीच सबसे ज्यादा नुकसान सरकारी शेयरों को हुआ है।बाजार में ये 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट है। अडानी के शेयरों में करीब 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स में करीब 4400 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में 1400 अंकों का नुकसान है।
अडानी समूह की सभी दस सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुरुआती सत्र में 2.48 लाख रुपये से अधिक गिर गया।
बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले और फिर क्रमश: 4000 और 1000 पॉइंट तक लुढ़क गए. 3 जून को एग्जिट पोल के नतीजों के बाद चौतरफा खरीद से शेयर बाजार नए हाई पर पहुंच गए थे. 4 जून को वोटों की गिनती खत्म होने पर बाजार का मिजाज कैसा रहने वाला है, इसे लेकर निवेशक टेंशन में हैं।
अभी तक जो रुझान आए हैं,उनमें भाजपा नीत एनडीए गठबंधन 298 सीट प्राप्त करने जा रही है, जबकि विपक्षी कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को 233 सीट प्राप्त हो रहीं है।जबकि अन्य को 19 सीटों के प्राप्त हो रहीं हैं।