कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 46 प्रत्याशियों की चौथी सूची।
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। यूपी की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है। 46 सीटों में असम (एक), अंडमान(एक), छत्तीसगढ़ (एक) जम्मू कश्मीर (दो), मध्य प्रदेश (12), महाराष्ट्र (चार), मणिपुर (दो), मिजोरम (एक), राजस्थान (तीन), तमिलनाडु (सात), उत्तर प्रदेश (नौ), उत्तराखंड (दो) और वेस्ट बंगाल की एक सीट शामिल है।
कांग्रेस ने मप्र से जिन दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है, उनमें दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की चौथी सूची में। बहुजन समाज नपार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए 17वीं लोकसभा के सदस्य दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद पीएम पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को टिकट दिया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है। कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सांसदों मणिकम टैगोर को विरुधुनगर, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा, ज्योति मणि को करूर और विजय वसंत को कन्याकुमारी से उम्मीदवार बनाया है।पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे।