इंदौर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं सिटी बसों में किराया नहीं देना होगा। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर शहर में चलने वाली सभी सिटी बसों और आई बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात दी जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की सिटी बसों में में यह सुविधा मिलेगी। मुफ्त यात्रा की यह सुविधा केवल एक दिन के लिए होगी।
Facebook Comments