इंदौर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमपी बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन और संयुक्त अभियान समिति, केन्द्रीय श्रम संगठन ने श्रम आंदोलन में अग्रणी महिला साथियों का अभिनंदन कार्यक्रम एवं ‘श्रमिक संगठन में महिला नेतृत्व – अवसर एवं चुनौतीयां’ विषय पर संवाद का आयोजन किया। बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविन्द पोरवाल ने बताया कि ऋचा गांधी, राज्य सचिव -एम पी कॅनरा बैंक एमपलॉइज यूनियन; सुशीला यादव, राष्ट्रीय महामंत्री – महिला इंटक; कविता सोलंकी , प्रदेश अध्यक्ष – आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन; कविता मालवीय, प्रदेश सचिव – सेवा (सेल्फ एमपलॉइड विमेंस एससोसिएशन ); अर्चना डाबी एवं पल्लवी चौधरी सहायक सचिव – एमपी बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन; और पंचशीला निकाडजे , जिला महासचिव – आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यूनियन को श्रम आंदोलन में उनकी सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामसुंदर यादव , संयोजक- संयुक्त अभियान समिति , केन्द्रीय श्रम संगठन एवं वीर सिंह रावत, अध्यक्ष, एमपी बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन ने की।
महिला नेतृत्व का सम्मान शिवाजी मोहिते, रामस्वरूप मंत्री, परमानन्द काग, पीयूष जैन, दिनेश बसेर, दीपक असीम, जीवन मंडलेचा आदि ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक एवं अन्य केन्द्रीय श्रम संगठनों के कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।