मप्र में विधानसभा चुनाव-2018 के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है। शुक्रवार 9 नवम्बर को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था। इंदौर जिले में बीजेपी और कांग्रेस में टिकटों के लिए भारी खींचतान मची । जैसे- तैसे प्रत्याशी घोषित किये गए । दोनों दलों में जिन्हें टिकट नहीं मिला वे नाराज हो गए । अपने- अपने समर्थकों के साथ उन्होंने गुस्से का इजहार भी किया । कांग्रेस ने तो कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए इंदौर-1 का टिकट प्रीति अग्निहोत्री से छीनकर संजय शुक्ल को थमा दिया। इससे प्रीति और उनके समर्थक आक्रोशित हो गए। बहरहाल, तमाम घटनाक्रमाँ के बीच दोनों दलों के प्रत्याशी राजवाड़ा पर एकत्रित हुए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में नामांकन भरने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । शहरी क्षेत्र की 5 सीटों के नामांकन यहां भरे गए। टकराव टालने के लिए पुलिस ने पहले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के जुलूस को आगे बढ़ा दिया। उसके थोड़ी देर बाद बीजेपी के प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ रवाना हुए। सुदर्शन गुप्ता और रमेश मेंदोला एक जीप पर सवार थे। प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे उनके साथ थे जबकि आकाश विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चल रहे थे। क्षेत्र क्र. 4 की प्रत्याशी महापौर मालिनी गौड़ अलग जीप में सवार होकर अपने काफिले के साथ नामांकन भरने पहुंची। महेंद्र हार्डिया और मधु वर्मा भी अलग- अलग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन भरा। कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों को कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश अलग- अलग दरवाजों से दिया गया। यहां दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने – सामने हुए तो एक- दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की पर पुलिस के सख्त इंतजाम के चलते कोई गड़बड़ नहीं हुई। सांवेर, महू और देपालपुर के प्रत्याशियों ने तहसील कार्यालयों में जाकर अपने नामांकन दाखिल किये।
अंतिम दिन बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
Last Updated: November 9, 2018 " 12:21 pm"
Facebook Comments