अखंडधाम आश्रम द्वारा संचालित गौशाला का 21 वा स्थापना दिवस मनाया गया
Last Updated: June 5, 2023 " 09:25 pm"
गौशाला को विकसित करने के साथ, मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा करने का लिया संकल्प।
इंदौर : श्री अविनाशी आश्रम अखंडधाम द्वारा ग्राम जम्बूडी हप्सी कांकड़ स्थित गौशाला पर 21 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला को विकसित करने और मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा करने का संकल्प लिया गया।
अखंडधाम आश्रम के व्यवस्था प्रमुख हरि अग्रवाल ने बताया कि पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी चेतनस्वरूपजी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश गोयल बाबाश्री ने की। वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति टीकमचंद गर्ग (केटी ग्रुप), विष्णु बिंदल (स्वस्तिक ग्रुप), नारायण अग्रवाल (अग्रवाल 420 पापड़), विजयसिंह परिहार, मोहन लाल सोनी (वरिष्ठ समाजसेवी), नवनीत शुक्ला (वरिष्ठ पत्रकार), ग्राम जम्बूडी हप्सी के पूर्व सरपंच राधेश्याम पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस दौरान आश्रम से जुड़े सदस्यगण, साधु संत, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, सहयोगी, दानदाता स्थानीय ग्रामवासी भी मौजूद थे।