अखिल भारतीय अखंड वेदांत संत सम्मेलन की प्रचार सामग्री का लोकार्पण

  
Last Updated:  December 16, 2021 " 02:52 pm"

इंदौर : बिजासान रोड स्थित अविनाशी आश्रम अखंड धाम पर 54वें अ.भा.अखंड वेदांत संत सम्मेलन का आयोजन रविवार 19 दिसम्बर से शनिवार 25 दिसम्बर तक किया जाएगा। सम्मेलन का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरु स्वामी रामदयाल महाराज के मुख्य आतिथ्य में होगा। भानपुरा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। चित्रकूट पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। युग पुरुष स्वामी परमानंद महाराज इस सम्मेलन में आशीर्वादादाता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
बुधवार को अखंड वेदांत सम्मेलन की प्रचार सामग्री का वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी चेतन स्वरूप, आयोजन समिति के हरि अग्रवाल, मोहन गर्ग हैदराबादी, राजेन्द्र मित्तल, आश्रम के संत राजानंद, संत दुर्गानंद एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी चेतन स्वरूप, अध्यक्ष हरि अग्रवाल एवं महासचिव दीपक जैन टीनू ने बताया कि संत सम्मेलन में देश के जाने-माने लगभग 40 प्रमुख संत-विद्वान इंदौर आएंगे। वे प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। शनिवार 25 दिसम्बर को अखंड धाम आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद महाराज की पुण्यतिथि पर दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि एवं महाआरती के आयोजन होंगे। आयोजन की दिव्यता को देखते हुए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप), संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं राजेश चेलावत को प्रमुख प्रेरणा स्त्रोत, समाजसेवी विष्णु बिंदल, बालकृष्ण अग्रवाल, विनोद संघानिया, टीकमचंद गर्ग, अनिल रामरतन अग्रवाल, दिनेश मित्तल एवं कल्याणमल खजांची को प्रमुख परामर्शदाता, पवन सिंघानिया, राजेन्द्र गुप्ता एवं जगदीश बाबाश्री को स्वागताध्यक्ष, राजेन्द्र मित्तल, शैलेन्द्र मित्तल, राजा कोठारी एवं वीरेन्द्र गुप्ता हाईलिंक को स्वागत संयोजक मनोनीत किया गया है। इसी तरह विधायक रमेश मेंदोला संयोजक, नवनीत शुक्ला, विजयसिंह परिहार एवं दिग्विजयसिंह सांखला सह संयोजक, चंगीराम यादव एवं नारायण अग्रवाल व्यवस्थापक, आदित्य सांखला एवं सचिन सांखला उपाध्यक्ष, मोहन गर्ग हैदराबादी कोषाध्यक्ष तथा भावेश दवे सचिव मनोनीत किए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *