इंदौर : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक tv शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल का यह बयान की सरकार युवाओं को बंदूक चलाना सिखा रही है जिसे वे भविष्य में आतंकी बन सकते हैं, नासमझी से भरा है। विजय वर्गीय ने सवाल किया कि देश में 32 लाख से ज्यादा पूर्व सैनिक हैं। क्या उनमें से कोई भी आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाया गया है..? भूपेश बघेल का बयान बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। ऐसा कहकर वह पूर्व सैनिकों का अपमान कर रहे हैं और युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं।
कांग्रेस को देश हित नहीं, केवल कुर्सी की चिंता है।
कांग्रेस, अग्निपथ योजना के विरोध में नई दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रही है।इसपर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी केवल अपने निजी स्वार्थ के चलते ऐसा कर रही है उसे देश की नहीं, कुर्सी की चिंता है। विजय वर्गीय का कहना था कि अग्निपथ योजना कोई राजनीतिक निर्णय नहीं है इस पर वर्षों से मंथन चल रहा था। कारगिल युद्ध के बाद बैठाए गए कमीशन की रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई थी कि भारत की सेना अन्य देशो के मुकाबले कम युवा है। इस बात के मद्देनजर तीनों सेनाओं के अध्यक्षों और पूर्व सैन्य अधिकारियों के सुझाव पर सरकार ने यह योजना लागू की है।