अब सैनिक सम्मान योजना के नाम से जानी जाएगी यह स्कीम।
सेवा अवधि 04 वर्ष की जगह 08 वर्ष होगी।
60 फीसदी अग्निवीरों को दी जाएगी स्थाई नौकरी।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना में कई बदलाव किए हैं। उसका नाम भी अब सैनिक सम्मान योजना रखा गया है।
नई योजना में ये होंगे प्रावधान :-
इस योजना के तहत 25% की जगह 60% उम्मीदवारों को किया जाएगा स्थायी किया जाएगा।
4 वर्ष की जगह 8 वर्ष की सेवा अवधि होगी। पहले अग्निवीर के तहत 4 वर्ष तक ही सेना में नौकरी की जा सकती थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 वर्ष कर दिया गया है।
योजना के तहत तकनीकि पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को स्थाई किया जाएगा। यानी जो उम्मीदवार तकनीकि पोस्ट के लिए चयनित हुए हैं उन्हें 8 वर्ष के बाद रिटायर नहीं किया जाएगा।
ट्रेनिंग की अवधि जो पहले 24 सप्ताह की थी उसे बढ़ाकर 42 सप्ताह कर दिया गया है।
अब वर्ष में 45 दिन की छुट्टियां ले सकेंगे।
सैनिक सम्मान योजना के तहत 41 लाख का पैकेज मिलेगा।
8 वर्ष के बाद रिटायर्ड होनेवाले जवानों को गारंटीड नौकरी प्रदान की जाएगी।
अर्द्ध सैनिक बलों की नौकरियों में 15% अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा।
यदि किसी सैनिक की इस दौरान मौत होती है तो उसे सैनिक सम्मान दिया जाएगा तथा उनके परिवार को पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मौत के बाद 75 लाख रुपए सैनिक सम्मान के तहत दिए जाएंगे।