इंदौर : अग्रवाल समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री अग्रसेन महासभा का स्नेह मिलन समारोह और फाग महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बायपास स्थित एक पार्क में मनाए गए इस महोत्सव के तहत हास्य- व्यंग्य की महफ़िल सजाई गई। इस महफ़िल में प्रेरणा ठाकरे, हिमांशु शर्मा ‘बवंडर’, अतुल ज्वाला और सादिया असर ने अपनी चुटीली काव्य रचनाएं पेश कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।महफ़िल का संचालन सत्यनारायण सत्तन ने किया।
इस मौके पर समाजसेवी डॉ. आरके बंसल, रमेशचन्द्र गोयल और रामनिवास मित्तल का सम्मान किया गया। सदस्यों ने फूलों की होली खेलकर एक- दूसरे को शुभकामनाएं दी।
प्रारम्भ में महासभा के अध्यक्ष पवन सिंघल, सचिव श्याम गोयल, राजेश अग्रवाल, मंजू सिंघल, शकुन गोयल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।संचालन एसएन गोयल ने किया। आभार श्याम गोयल ने माना।
Facebook Comments