आधे घंटे तक पूर्व सर संघ कार्यवाह भैयाजी जोशी से की चर्चा।
मीडिया से बोले शिवराज, इस चर्चा का चुनाव से लेना – देना नहीं।
इंदौर : बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधवार देर शाम अचानक इंदौर आए और सीधे अर्चना कार्यालय पहुंचे। वहां बंद कमरे में आरएसएस के पूर्व सर संघ कार्यवाह भैयाजी जोशी से उन्होंने मुलाकात की।दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। हालांकि किस बात को लेकर चर्चा हुई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया। बाद में बाहर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी मीडिया को वहां देखकर हाथ जोड़ लिए और कहा कि आज बाइट नही, सभी को मेरा नमस्कार, इसका चुनाव से कोई संबध नही है। ये कहकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। हालाकि उनका अचानक इंदौर आकार अर्चना कार्यालय जाना और भैयाजी जोशी से एकांत में चर्चा करना कई सवाल जरूर खड़े कर गया।