अत्यधिक भीड़ उमड़ने से प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़

  
Last Updated:  January 29, 2025 " 01:30 pm"

भगदड़ मचने से 14 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल।

13 अखाड़ों का अमृत स्नान कुछ समय के लिए किया गया स्थगित।

प्रयागराज : मौनी अमावस्या पर मंगलवार – बुधवार की रात प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ संगम तट पर भगदड़ मचने से 14 लोग मारे गए और 70 से अधिक जख्मी हो गए। स्थानीय स्वरुपरानी अस्पताल में खबर मिलने तक 14 शव पोस्टमार्टम के लिये लाए गए थे हालांकि फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने मौतों की पुष्टि नहीं की है। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर दु:ख जताते हुए सीएम योगी से बात की है। उन्होंने पीड़ितों को तत्काल मदद उपलब्ध कराने को भी कहा। भगदड़ के चलते मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
बताया जाता है कि अफवाह के चलते यह भगदड़ मची हालांकि बेतहाशा भीड़ उमड़ने से बेरीकेट्स टूटने से से भगदड़ मचने की बात भी कही जा रही है। भगदड़ होने से औरते व बच्चे जमीन पर गिर गये और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गये।
भगदड़ में घायल लोगों को 50 से ज्यादा एंबुलेंस की मदद से विभिन्न अस्पतालों में भिजवाया गया।
हालांकि भगदड़ मचते ही पुलिस, सुरक्षा बल और NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। प्रयागराज में फिलहाल एंट्री रोक दी गई है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मौनी अमावस्या के कारण 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। अत्यधिक भीड़ उमड़ने से बेरिकेट्स टूट गए और हादसा हो गया। अब स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। अखाड़ों के लिए बंद किए रास्तों को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *