इंदौर : संस्था ‘सेवा सुरभि’, जिला प्रशासन, इंदौर पुलिस एवं नगर निगम की सहभागिता में ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा‘ अभियान में रीगल चैराहे पर स्थापित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति अब शहर के आम नागरिकों के साथ ही प्रबुद्ध वर्ग एवं सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं के लिए भी श्रद्धा-आस्था का केंद्र बन गई है। मंगलवार को अभ्यास मंडल व अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इंडिया गेट पहुंचकर अनाम शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित की। यहां प्रतिदिन सुबह 9 से 10.30 और 6 से 7.30 बजे तक आम नागरिक एवं संस्थाओं के पदाधिकारी आकर अनाम शहीदों को अपने भावसुमन समर्पित कर सकेंगे। यह क्रम 25 जनवरी तक चलेगा।
संस्था सेवा सुरभि के अतुल सेठ, अनिल गोयल एवं अनिल मंगल ने बताया कि मंगलवार सुबह अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता एवं सचिव नेताजी मोहिते अपने साथियों सहित इंडिया गेट पहुंचे और अनाम शहीदों के स्मारक अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि समर्पित की। हिन्दी साहित्य समिति के पदाधिकारी हरेराम वाजपेयी ने भी इंडिया गेट पहुंचकर शहीदों को नमन किया। सामाजिक कार्यकर्ता माला सिंह ठाकुर ने भी अमर जवान ज्योति पर भावसुमन अर्पित किए। संस्था की ओर से शहर के आम नागरिकों को खुला न्यौता दिया गया है कि जो भी संस्था या व्यक्ति राष्ट्र एवं शहीदों के प्रति अपने भाव व्यक्त करना चाहे, वे इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर निर्धारित समय में सुबह या शाम को पुष्पांजलि-भावांजलि समर्पित कर सकते हैं।
22 को परिसंवाद – शुक्रवार 22 जनवरी को ‘क्या सोशल नेटवर्किंग ही अब हमारी सोशल लाइफ है’ विषय पर दिलचस्प परिचर्चा रखी गई है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी, इंदौर वाले समूह के संस्थापक समीर शर्मा, साफ्टवेयर व्यवसायी रोहन शर्मा, माय एफ एम के आरजे नवनीत, गूगल की पूर्व एक्जीक्यूटिव पलक साबू जैसे विशेषज्ञ वक्ता भाग लेंगे। संस्था सेवा सुरभि के संजय पटेल एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी के अनुसार इंदौर प्रेस क्लब की सहभागिता में यह आयोजन प्रेस क्लब सभागृह में शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा।
शहीद की पत्नी का सम्मान 23 को।
शनिवार 23 जनवरी को शाम 7.30 बजे से जाल सभागृह साउथ तुकोगंज पर शहीद सम्मान एवं कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें रीवा के शहीद सैनिक दीपक सिंह की धर्मपत्नी रेखा सिंह का सम्मान कलेक्टर मनीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन भी रखा गया है जिसमें रायपुर के अशोक सुंदरानी, देवास के शशिकांत यादव और इंदौर के अमन अक्षर भाग लेंगे।
अनाम शहीदों को दीपांजलि।
अभियान के तहत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार 25 जनवरी को शाम 7 बजे रीगल तिराहा स्थित इंडिया गेट पर अनाम शहीदों के नाम शहर के नागरिक मोमबत्ती लगाकर दीपांजलि और पुष्पांजलि समर्पित करेंगे। सभी कार्यक्रम आम नागरिकों के लिए खुले हैं लेकिन संस्था की ओर से सबसे आग्रह किया गया है कि वे सोशल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य सावधानियों का पालन करते हुए ही कार्यक्रमों में भागीदार बनें।