इंदौर : चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे, पुलिस थाना अन्नपूर्णा इन्दौर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों ने फरियादी के साथ राह चलते मंगल सूत्र लूट कर वारदात को अंजाम दिया था। लूटे गए मंगलसूत्र को खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से मंगलसूत्र बरामद किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 06/01/2024 को फरियादिया रेखा पति राजेश बंसल उम्र 52, निवासी सुदामा नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह महाराष्ट बैंक के पास अन्नपूर्णा रोड पर जा रही थी तभी पीछे से दो व्यक्ति स्कूटी से आए। पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरे गले पर झपट्टा मारा और मंगलसूत्र को लूट कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना अन्नपूर्णा पर अपराध धारा 392,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीगणो की तलाश में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज देखी गयी। फुटेज के आधार पर सूचना पर आरोपी 01.अभिजीत उर्फ सोनू रूपनोर उम्र 20 साल निवासी आदर्श बिजासन नगर इंदौर , 02. युवराज रघुवंशी उम्र 23 साल निवासी स्नेहलता गंज इंदौर को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में उक्त वारदात करना स्वीकार किया। लूटा गया मंगलसूत्र आरोपियों से खरीदने वाले सुनार अंसार अली निवासी फडनीस कॉलोनी माणिकबाग रोड इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया और मनलसूत्र जब्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।