इंदौर : अपोलो डीबी सिटी के क्लब हाउस में मंगलवार 8 जून को नगर निगम के सहयोग से फ्री टीकाकरण कैंप चल रहा है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ऑन स्पॉट बुकिंग कर वैक्सीन लगाई जा रही है। आधार कार्ड या अन्य कोई भी परिचय पत्र साथ में लाना है। शासन द्वारा तय किए गए हाई रिस्क केटेगिरी के लोग जिनमें हाउस कीपिंग, सिक्योरिटी गार्ड , हाउस मेड , ड्राइवर , कार वॉशर से लेकर , हॉकर , दूध बंदी वाले , सब्जी, किराना वेंडर, मजदूर , माली और इस तरह के सभी स्टाफ का वैक्सिनेशन इस कैम्प में किया जा रहा है। जिन फ्लैट्स में रिनोवेशन वर्क चल रहा है , उनमें शामिल वर्कर का भी वैक्सिनेशन करवाया जा रहा है। 15 जून के बाद वैक्सीन नहीं लगवाने वाले किसी भी स्टॉफ को अपोलो डीबी सिटी में एंट्री नही दी जाएगी।
अपोलो डीबी सिटी ने ही सबसे पहले अपने रहवासियों के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल के सहयोग से टीकाकरण कैंप लगवाया था। अब सभी वर्करों के लिए कैंप चल रहा है। जिस तरह मंडियों और बाजारों में प्रशासन ने पहल की है कि बिना वैक्सीन लगवाए प्रवेश नहीं दिया जाए , उसी तरह का कदम अपोलो डीबी सिटी ने भी उठाया है ,यह इंदौर की ऐसी पहली टाउनशिप है।
अपोलो डीबी सिटी के क्लब हाउस में घरेलू कामकाजियों के लिए लगाया गया टीकाकरण कैम्प
Last Updated: June 8, 2021 " 06:10 pm"
Facebook Comments