वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
इंदौर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार सुबह रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल पर बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की मेजबानी में योग महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में शहर के लगभग 2 हजार से अधिक योग साधक एवं योग प्रेमी शामिल हुए, इनमें बीएसएफ, रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर डेफ बायलिंग्वल एकेडमी, नाद योग, वैश्य समाज, कार्पोरेट हाऊस, नगर निगम, चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, एलन कैरियर इंस्टीट्यूट एवं चमेली देवी योग केन्द्र से जुड़े साधक शामिल थे। शहर में योग का यह सबसे वृहद आयोजन था।
फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल ने बताया कि महोत्सव में योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण लेकर योग प्रेमियों ने उनका प्रदर्शन भी किया। दत्त माउली संस्थान के प्रमुख अण्णा महाराज,अन्नपूर्णा मंदिर के संचालक स्वामी जयेंद्रानंद गिरि के सान्निध्य में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय और महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती नीना अग्रवाल और अन्य जन प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ किया।
अभय प्रशाल में अल सुबह से ही अलग-अलग जत्थों में योग साधकों और योग प्रेमियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया था, जो कार्यक्रम शुरू होने तक चलता रहा। महोत्सव में योग टेम्पल के योगाचार्य मनोज गर्ग, पुणे की जुम्बा विशेषज्ञ तेजश्री एवं मेघा सिंह के साथ दो अन्य विशेषज्ञ युवतियों ने भी योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन किया। समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, जगदीश बाबश्री, गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, गणेश गोयल सहित अग्रवाल,वैश्य समाज के अनेक गणमान्य बंधु भी इस दौरान उपस्थित थे।
संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल के अनुसार महोत्सव में आने वाले सभी साधकों एवं योग प्रेमियों के लिए वापसी में स्वल्पाहार के पैकेट्स वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। समूचा कार्यक्रम डेढ़ घंटे में सम्पन्न हुआ। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र द्वारा पिछले एक वर्ष की अवधि में शहर में निःशुल्क 9 योग केन्द्र नियमित क्लासेस के साथ संचालित किए जा रहे हैं, उनसे जुड़े साधक भी इस महोत्सव में शामिल हुए। अंत में आभार माना संयोजक किशोर गोयल ने।