इंदौर : युवा का अर्थ उत्साह, जुनून और ऊर्जा l जिसके पास असीमित क्षमता है, जो नए रास्ते बनाता है,जो सीखने के लिए लालायित रहता है, जिसमें दृढ़ता होती और अगर वह कुछ ठान ले तो उसे पूरा करके ही दम लेता है। भारत युवाओं का देश है, क्योंकि 65 फ़ीसदी आबादी 35 वर्ष से कम है l ये विचार हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूली छात्र/छात्राओं के हैं , जो उन्होंने अभ्यास मंडल के 63 वें स्थापना दिवस पर आयोजित विद्यालयीन भाषण अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में व्यक्त किए l विषय था सामाजिक सरोकार और युवाओं की भूमिका l कोरोना काल के चलते आयोजन ऑनलाइन किया गया l
प्रतियोगिता में एडवांस एकेडमी, सत्य साईं स्कूल, पोद्दार स्कूल, प्रेस्टीज स्कूल, कोलंबिया कान्वेंट, अग्रसेन विद्यालय, सिक्का स्कूल, मातोश्री विद्यालय आदि के छात्र/ छात्राओं ने अपनी बात पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ बुलंद आवाज में रखीं।
निर्णायक थे वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेई और युवा पत्रकार मनीष काले l
छात्रा अपेक्षा कुलमी ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है और देश की तकदीर है, लेकिन आज का युवा महंगे कपड़े, होटलों में खाना और पार्टियों में व्यस्त हैl प्रियांशी भावसार ने कहा युवा देश को शक्तिशाली बनाते हैंl अतः वे बुराइयों से मुक्त हो l हर्षिता सिंह चौहान ने कहा आज का युवा अपनी दिनचर्या में से कुछ समय राष्ट्र निर्माण के लिए निकालें , युवा मैं की भावना छोडे और हम की भावना रखे l गुरमन सिंह चिरोंदे ने कहा युवा नई तकनीक से हमारी संस्कृति , चरित्र का सही गुणगान करें l अलवीरा पटेल ने कहा हमारा युवा बाल विवाह के विरोध में जागरूकता फैलाएं और वह कभी भी हताश नहीं हो l पलक पांडे ने कहा मादक पदार्थ हमारे युवाओं को खोखला कर रहे हैं, युवा चाहे तो असंभव को संभव बना सकता हैl योगेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा आज का युवा अपने रीति/ रिवाजों को भूल रहा है, जो गलत है l सची गुप्ता ने कहा युवा गरीबी और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हो और बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए कार्य करे l
दिशी जैन ने कहा छोटे-छोटे प्रयासों से देश में बदलाव लाए युवा l अंशिका भारद्वाज ने कहा_ युवा भविष्य की उम्मीद है,उसे बनाए रखें l
अधिकांश प्रतिभागियों ने अपने भाषण में स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद सरस्वती, डॉ. अब्दुल कलाम, नेताजी सुभाष, शहीद भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद के विचारों का पूरी ताकत से उल्लेख किया l
प्रतियोगिता में प्रथम शचि गुप्ता (अग्रसेन विद्यालय) द्वितीय_ अलवीरा पटेल ( कोलंबिया कन्वेंट) तृतीय _अंशिका भारद्वाज (सिका स्कूल) रही। सत्य साईं विद्या विहार की छात्रा दिशी जैन को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया l विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे l
संस्था अभ्यास मंडल की विस्तार से जानकारी सुरेश उपाध्याय ने दी।कार्यक्रम का संचालन माला सिंह ठाकुर ने किया l आभार माना वैशाली खरे ने । कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शरद सोमपुरकर, प्रवीण जोशी, शिवाजी मोहिते, द्वारका मालवीया सहित अन्य प्रबुद्धजन शामिल हुए।
अभ्यास मण्डल की ऑनलाइन विद्यालयीन भाषण स्पर्धा में प्रतिभागियों ने जोश खरोश के साथ रखी अपनी बात
Last Updated: September 12, 2021 " 05:28 pm"
Facebook Comments