स्थानीय स्तर पर सांसद लालवानी और विधायक मेंदोला ने किया शिलालेख का अनावरण, भूमिपूजन
इंदौर : नंदानगर में श्रीमती अयोध्या देवी विजयवर्गीय अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को इस अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास भोपाल से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे।
इंदौर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नंदानगर में अस्पताल परिसर के समीप आयोजित समारोह में मेगा स्क्रीन पर किया गया। यहां मंच पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, श्रीमती आशा कैलाश विजयवर्गीय, हरिनारायण यादव और पूर्व पार्षद चंदूराव शिंदे उपस्थित थे। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
शिलालेख का अनावरण कर किया भूमिपूजन।
राष्ट्रपति द्वारा भोपाल से वर्चुअल शिलान्यास के बाद स्थानीय स्तर पर सांसद लालवानी, आशा विजयवर्गीय, विधायक मेंदोला और हरिनारायण यादव ने शिलालेख का अनावरण और भूमिपूजन कर श्रीमती अयोध्यादेवी विजयवर्गीय स्मृति सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बता दें कि स्व. अयोध्यादेवीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की माताजी थीं। वे काकीजी के नाम से पहचानी जाती थीं।
10 करोड़ की आएगी लागत।
बताया जाता है की इस सिविल अस्पताल के निर्माण पर करीब 10 करोड़ रूपए की लागत आएगी। यह चार मंजिला अस्पताल कई सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। इसका निर्माण मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम करेगा।