इंदौर : कोविड 19 की महामारी के दौर में यह अदृश्य शत्रु किस ओर से हमला कर रहा है यह किसी को नहीं पता, किस सरफेस पर कोरोनावायरस मौजूद है इससे भी सभी अनभिज्ञ हैं। ऐसे में किसी भी सरफेस को टच करना घातक माना जा रहा है यही कारण है कि इंदौर प्रेस क्लब में अल्ट्रावायलेट किरणों के माध्यम से पूरे प्रेस क्लब के दोनों हॉल, प्रशासनिक भवन और वीआईपी कक्ष को वायरस मुक्त किया गया है ।
युवी उपकरण किया है विकसित।
इंदौर की युवा उद्यमियों की कंपनी SILVER LINING HEALTH ESSENTIALS ने आल्ट्रावायलेट आधारित स्वच्छता उपकरण विकसित किया है।कंपनी के डायरेक्टर हेंड्रिच लाउडन ने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, रिलवे कोच, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, शॉपिंग मॉल ओर अन्य सार्वजनिक स्थानों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए किया जा सकता है। यह प्रणाली काफ़ी किफायती है और बार बार केमिकल खरीदने के पैसे भी बचाता है। घरो में बॉक्स, फल सब्जिया आदि को सेनिटाइज करने के लिए भी युवी उपकरण का उपयोग किया जा सकता है।