इंदौर: कांग्रेस अल्पसंख्यकों में बीजेपी को लेकर ख़ौफ़ पैदा कर वोट लेती आयी है पर अब उनका भरोसा कांग्रेस से उठ गया है। बीजेपी जाति- धर्म की राजनीति नहीं करती। सबका साथ- सबका विकास ही हमारा मूलमंत्र है। शिवराज और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिला है। ये कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन का, वे रविवार को इंदौर प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में बोल रहे थे।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शाहनवाज़ ने कहा कि नोटबन्दी और जीएसटी सही फैसले साबित हुए हैं। नोटबन्दी से लाखों फर्जी कम्पनिवां उजागर हुई वहीं टैक्स देनेवालों की तादाद भी बढ़कर करीब 7 करोड़ हो गई। जीएसटी से कारोबारियों को दस तरह के टैक्स देने से छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि राफेल को लेकर भी कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है। राम मंदिर निर्माण को लेकर उनका कहना था कि संवैधानिक तरीके से मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यूपी में शहरों के नाम बदलने पर शाहनवाज ने कहा कि किसी का नाम नहीं बदला जा रहा है, केवल विदेशी आक्रमणकारियों और अंग्रेजों ने जो नाइंसाफी की थी उसे ठीक किया जा रहा है।
शाहनवाज ने दावा किया कि केवल मप्र ही नहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
अल्पसंख्यकों को डराकर वोट हांसिल करती है कांग्रेस- शाहनवाज
Last Updated: November 18, 2018 " 04:43 pm"
Facebook Comments