कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई।
इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सोमवार को खनिज विभाग के अमले ने अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खनिज विभाग के अमले ने ग्राम ओरंगपुरा तहसील देपालपुर में निजी भूमि से बिना अनुमति मिट्टी का अवैध उत्खनन / परिवहन करने पर दो जेसीबी मशीन और चार डंपर जब्त किए। इन वाहनों पर मध्यप्रदेश अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments