इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माणों पर निगम के बुलडोजर पूरी सख्ती के साथ चलते रहेंगे। एबी रोड के मॉल पर जिस तरह से कार्रवाई की गई वह ऐसे सभी अवैध निर्माण करने वालों के लिए चेतावनी और सबक है। महापौर के मुताबिक यह सही है कि शहर में कई पुराने अवैध निर्माण मौजूद हैं, मगर हमारा प्रयास अब यह रहेगा कि कोई नया अवैध निर्माण ना हो, लिहाज़ा सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे विधिवत नक्शा मंजूर करें और कार्यपूर्णता, अधिभोग प्रमाण-पत्र का सख्ती से पालन करवाएं , हर स्तर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों की जांच भी करें। महापौर ने कुछ समाचार-पत्रों और सोशल मीडिया में तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किए गए उनके बयान का खंडन भी किया। उनका कहना है कि एक वीडियो के जरिए अवैध निर्माणों के खिलाफ़ कार्रवाई की बात वे स्पष्ट रूप से कह भी चुके हैं। वे और उनकी पूरी महापौर परिषद अवैध निर्माणों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के समर्थन में हैं।
बता दें कि महापौर श्री भार्गव विधि विशेषज्ञ भी हैं और वे हाईकोर्ट में निगम का पक्ष ऐसे अवैध निर्माणों के मामलों में रखते भी आए हैं। उसका भी लाभ निगम को ऐसी कार्रवाइयों में मिलेगा।
अवैध निर्माणों पर चलते रहेंगे निगम के बुलडोजर
Last Updated: September 16, 2022 " 06:50 pm"
Facebook Comments