तीन गोदामों का 17 हजार स्क्वेयर फीट अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त।
इंदौर : नगर निगम इंदौर द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में पालदा क्षेत्र में अनुमति प्राप्त किए बिना किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाने हेतु सूचना पत्र जारी किए गए थे,लेकिन भवन स्वामी द्वारा अवैध निर्माण हटाना तो दूर, लगातार निर्माण कार्य जारी रखा गया। इसके चलते सोमवार, दिनांक 01 मई को 03 कमर्शियल गोडाउन के अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण तोड़ने में जेसीबी की मदद ली गई। जिन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई उनमें
- अमित सुराना
328/2 पालदा में ( एरिया 7000 sqft)
2.नंदू पाटीदार, घनश्याम नानवानी खसरा क्रमांक 306 /1/4 पालदा में ( 5000 sqft) और
- मधु सोमानी व गोलू शेखर खसरा क्रमांक 306/1/4 पालदा में (एरिया 5000 sqft) के अवैध निर्माण शामिल हैं।
Facebook Comments