इंदौर : आदतन शातिर बदमाश सोहन ऊर्फ जोजो को क्राईम ब्रांच इंदौर ने अवैध फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल (अवैध फायर आर्म्स) व 01 जिंदा राउंड बरामद किया गया। आरोपी वारदात के इरादे व हथियार की डिलीवरी देने इंदौर आया था। बीजलपुर स्थित वाइन शॉप के पास से पकड़े गए आरोपी का पूरा नाम सोहन हाडे निवासी लखन नगर, सेंधवा जिला बड़वानी होना बताया गया। आरोपी के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शराब तस्करी, आत्मा एक्ट, मारपीट, जान से मरने की धमकी, जैसे गंभीर 11 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपी के विरूद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर पर अपराध धारा 25(1)(a),27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments