अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना पड़ा महंगा

  
Last Updated:  March 31, 2024 " 03:03 pm"

पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

इंदौर : अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर रील/वीडियो बनाकर दहशत फैलाने वाले, 02 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच ने पुलिस थाना एरोड्रम एवं थाना सेंट्रल कोतवाली के साथ अलग-अलग कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा।

एरोड्रम पुलिस की मदद से पकड़े गए आरोपी रोहित पिता पुंडलिक शेंडके उम्र 21 साल नि. केशव नगर बाबू मुराई कॉलोनी एयरपोर्ट रोड इंदौर ने सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से चाकू लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया था। आरोपी के पास से अवैध हथियार चाकू मिला है जिसे विधिवत जब्त कर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा की जा रही है।

दूसरा आरोपी मो.आमिर पिता मो.आबिद उम्र 27 वर्ष नि. दौलतगंज रानीपुरा पक्की मस्जिद के पास इंदौर को सेंट्रल कोतवाली पुलिस की सहायता से पकडा गया। उसके कब्जे से एक धारदार खदकेदार छुरा मिला । आरोपी मो. आमिर आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर मारपीट के दो प्रकरणपूर्व से पंजीबद्ध हैं । आरोपी ने पिस्टल के साथ वीडियो/रील सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल किया था, वो पूछताछ पर लाइटर वाली नकली पिस्टल निकली, उसे भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *