अवॉर्ड देने में इंदौर के साथ किया जा रहा भेदभाव

  
Last Updated:  April 10, 2025 " 12:34 pm"

पत्रकार इस बात का ले संज्ञान..

खेल पत्रकारों के सम्मान समारोह में बोले अतिथिगण।

विभिन्न खेल स्पर्धा के विजेताओं को भी किया गया पुरस्कृत।

इंदौर : खेल और खिलाडिय़ों के उन्नयन के लिए सरकार बजट तो आवंटित करती है, मगर ये बजट बिना खर्च हुए ही लेप्स हो जाता है। इसकी तह में जाकर पत्रकारों को पड़ताल करना होगी, क्योंकि खेल और खिलाड़ी के उन्नयन के लिए यह अति आवश्यक है। यह बात ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल धूपर ने कही। वे इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के तहत खेल पत्रकारों के सम्मान तथा अतुल लागू स्मृति टेबल टेनिस और जीवन साहू स्मृति कैरम स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे।

खेलों के उत्थान में तीन सी अहम।

धूपर ने कहा कि खेलों के उत्थान में तीन सी यानि चैंपियनशिप, कोर्ट और कोच अहम हैं। बीते चार साल में टेनिस एसोसिएशन ने हर साल 15 टूर्नामेंट करवाए। यह अपने आप में विशेष है। आज अकेले इंदौर में 100 टेनिस कोर्ट हैं और बड़ी संख्या में कोच उपलब्ध हैं।

धूपर ने कहा कि इंदौर के खेल पत्रकार हमेशा खेल और खिलाडिय़ों के प्रति संवेदनशील रहे हैं, इसलिए इनका सम्मान होना ही चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सहयोगी बनने की बात भी कही। कार्यक्रम में ख्यात हॉकी खिलाड़ी एवं पूर्व ओलंपियन मीररंजन नेगी, मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, बास्केटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल कुलविंद सिंह गिल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमट, विद्यानंद बाकरे विशेष रूप से उपस्थित थे।

पत्रकारों के कारण प्राप्त हुआ सम्मान।

पूर्व ओलंपियन मीररंजन नेगी ने कहा कि एशियन गेम्स के दौरान एक पत्रकार की वजह से मेरे खेल जीवन पर दाग लगा था।तब इसी पत्रकार बिरादरी ने मेरा साथ दिया और मेरे खोए सम्मान को लौटाने में मदद की। इसमें इंदौर के खेल पत्रकारों का विशेष योगदान रहा।

मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने साथी पत्रकार की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए नियमित स्पर्धा आयोजित करना अनुकरणीय कार्य है, जिसे इंदौर प्रेस क्लब शिद्दत से निभा रहा है। स्व. जीवन साहू और स्व. अतुल लागू ना सिर्फ अच्छे पत्रकार थे, बल्कि बेहत सरल और ईमानदार रिश्ते निभाने वाले इंसान भी थे।

अधिकारियों की मनमानी पर पत्रकार लगा सकते हैं अंकुश।

बास्केटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल कुलविंद सिंह गिल ने कहा कि इंदौर के खिलाडिय़ों को शासन स्तर पर कम सम्मान मिल रहा है, यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि बंद कमरे में अधिकारी अपनी मनमर्जी से राज्यस्तरीय पुरस्कार तय कर लेते हैं। इस साल भी सिर्फ दो खिलाडिय़ों को विक्रम अवार्ड प्राप्त हुआ है। ऐसी मनमानियों पर रोक लगाने के लिए खेल पत्रकारों को आगे आना होगा।

कार्यक्रम में बरसों से खेल पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों और टेबल टेनिस व कैरम स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशीम पगारे ने किया। आभार महासचिव हेमंत शर्मा ने माना। कार्यक्रम के अंत में ख्यात सूफी गायक कपिल पुरोहित का गायन हुआ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *