अशोभनीय है कांग्रेस नेता अश्विन जोशी की महापौर के खिलाफ टिप्पणी
Last Updated: March 9, 2025 " 05:16 pm"
इंदौर : भाजपा पार्षद दल के सचेतक कमल वाघेला एवं महापौर परिषद के सदस्यों ने कांग्रेस नेता अश्विन जोशी द्वारा शहर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव के संदर्भ में अमर्यादित व आपत्तिजनक बयान देने पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि शहर के जागरुक मतदाताओं द्वारा वोट के माध्यम से चुने गए विजनरी युवा महापौर के संदर्भ में की गई टिप्पणी अशोभनीय है। वाघेला ने कहा, वैसे तो जनता ने और खुद कांग्रेस पार्टी ने अश्विन जोशी को रोड पर ला दिया है। उनका व्यवहार और जीवन बदतमीजी के लिए जाना जाता है, वर्तमान में वे सिंग कटे पाड़े की तरह व्यवहार कर रहे हैं जिसे जनता घास नहीं डाल रही है। पहले भी लोगों से गाली गलौज और बदतमीजी के लिए बदनाम नेता अश्विन जोशी इंदौर की राजनीतिक संस्कृति की गरिमा को खंडित कर रहे है।