अहिल्या माता गौशाला को 7 गायों का दान

  
Last Updated:  October 4, 2020 " 08:23 pm"

इंदौर : केसरबाग रोड़ स्थित अहिल्या माता गौशाला जीवदया मंडल पर एक नया और अनुकरणीय कीर्तिमान स्थापित हुआ है। गौशाला स्थित सप्त गौमाता मंदिर में एक साथ 7 गायों के दान की शास्त्रोक्त विधि संपन्न हुई। शहर के द्रविड़ नगर की बालाजी सोसायटी में रहने वाले 7 गौभक्तों ने सपरिवार गौशाला आकर सात गायों का दान किया। प्रदेश में संभवतः यह पहला मौका है जब किसी गौशाला को एक साथ, एक ही रहवासी क्षेत्र के लोगों ने सात गायें दान की हो।
गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया, संयोजक सीके अग्रवाल ने बताया कि पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में गौशाला पर पहले दिन से ही गौभक्तों के आगमन का सिलसिला चल रहा है। द्रविड़ नगर की बालाजी सोसायटी में रहने वाले शांतिलाल-गोदावरी देवी लड्ढा, ओमप्रकाश-पुष्पा देवी सोमानी, मोहनलाल-शारदादेवी राठी, रामेश्वरदास-पद्मादेवी मोदानी, सत्यनारायण-राधादेवी मानधन्या और रमेशचंद्र-प्रमिलादेवी बचवाना ने आचार्य पं. मुकेश शास्त्री के सान्निध्य में सप्त गौमाता मंदिर में सपरिवार आकर शास्त्रोक्त विधि से गायों का दान किया। एक गाय गुप्त दान में मिली है। इन सभी परिवारों ने पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में गौशाला में सपरिवार पूजा-अर्चना की, अन्य गायों की सेवा की तथा गौमाता की आरती में भी शामिल हुए। गौशाला प्रबंध समिति की ओर से सभी गौभक्तों का सम्मान किया गया। गौशाला पर प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच तुलादान, गौपूजन, गौसेवा, गोदान एवं अन्न दान आदि अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *