क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व स्विमिंग में खेले गए मुकाबले।
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।
इंदौर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन ओलिंपस एकेडमी में हुआ। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में 700 से अधिक डॉक्टर्स परिवार सहित शामिल हुए। क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्विमिंग के मुकाबले संपन्न हुए। इसी के साथ सदस्यों के बच्चों के लिए कार्निवाल के माध्यम से मिनी इवेंट का आयोजन भी किया गया। गीत संगीत, सेल्फी प्वाइंट, टैटू मेकिंग का सदस्यों ने परिवार सहित आनंद लिया।
ये रहे नतीजे :-
क्रिकेट में 12 टीमों के बीच हुए मुकाबलों में एमवाय क्रिकेट क्लब विजेता रहा। कैप्टन थे डॉ.दीपक गली।
टेबल टेनिस : मेन सिंगल विजेता डॉ. राहुल नीमा, उपविजेता डॉ.अखिल अरोरा ।
मेन डबल्स में विजेता डॉ.राहुल नीमा व डॉ. आर पंजाबी, उपविजेता रहे डॉ. विश्वामित्र, डॉ.जितेंद्र वर्मा।
वूमेन में विजेता डॉ.हेमलता मंत्री,उपविजेता डॉ. नेहा राय।
मिक्सड डबल्स में विजेता डॉ.कुशाग्र जैन, डॉ.श्रेया दास, उपविजेता डॉ.जितेंद्र वर्मा, डॉ.हेमलता मंत्री।
बैडमिंटन : विजेता डॉ.अर्पित तिवारी। डबल्स विजेता डॉ.शैलेश गुप्ता व डॉ.संग्रामसिंह रहे।
पुरस्कार वितरण स्पोर्ट्स मीट चेयरमैन डॉ.दिलीप कुमार आचार्य, अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र पाटीदार, सचिव डॉ.अक्षत पांडे और संयोजक डॉ.मनीष माहेश्वरी ने किया।