रविवार, 16 जून को लाभ मंडपम में होगा कार्यक्रम।
इंदौर : लगातार 7 वे वर्ष आय एम ए इंदौर द्वारा सेंट्रल लेब के सहयोग से इंटर स्पेशलिटी समूहगीत/ समूह डांस/ युगल गीत प्रतियोगिता का आयोजन 16 जून रविवार को शाम 6 बजे से लाभ मंडपम रेसकोर्स रोड़ पर किया गया है।
आईएमए की इंदौर शाखा के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाटीदार, सचिव डॉ.अक्षत पांडे, संयोजक डॉ. संजय लोंढे और डॉ.विनीता कोठारी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा में 11 समूह गीत, 12 युगल गीत और 05 समूह नृत्य के माध्यम से करीब 132 डॉक्टर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। धार के डॉक्टरों की टीम भी स्पर्धा में भाग ले रही है। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
डॉ. संजय लोंढे ने बताया कि बीते एक माह से कपिल राठौर व अभिजित गौड़ के निर्देशन में लगातार रिहर्सल चल रही है।उन्होंने बताया कि श्रोताओं में श्रेष्ठ वेशभूषा के लिए बेस्ट कपल, बेस्ट मेल और बेस्ट फीमेल पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला है।