नायता मुंडला में पहले चरण में रोपे गए 21 सौ पौधे।
इंदौर : इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा ने नायता मूँडला स्थित बस स्टैंड परिसर में पौधा लगाकर हरियाली उत्सव 2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, शहर की सामाजिक,धार्मिक संस्थाएं और गणमान्य नागरिकों ने मिलकर कुल 2100 पौधे रोपे।
आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में हरियाली महोत्सव के तहत लगभग 30 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया कि पूरे शहर में प्राधिकरण की योजनाओं मैं प्रति सप्ताह पौधरोपण किया जाएगा।
चावड़ा के मुताबिक हरियाली महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित सभी लोगों को पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में जल संसाधन विकास मंत्री तुलसी सिलावट , संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर , भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर , महापौर पुष्यमित्र भार्गव , प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे,पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष मधू वर्मा ,राष्ट्रीय बाल आयोग की सदस्य दिव्या गुप्ता ,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता , भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रभारी राघवेंद्र गौतम, एमआईसी के के सदस्य गण, पूर्व सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, समाजसेवी संस्थाएं और पत्रकार साथियों ने भी पौधरोपण किया।आईडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार ने सभी का आभार माना।