वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में भक्तिमय उल्लास के साथ मनाया गया फाग उत्सव

  
Last Updated:  March 20, 2024 " 11:01 pm"

टेसू के फूलों का रंग और रंगबिरंगी गुलाल से रंगे भक्त।

इंदौर : अरारोट से निर्मित गुलाल, गुलाब जल, केवड़ा, टेसू के फूलों के रंग की बरसात व इत्र की मदमस्त महक, लगभग 1000 किलो गुलाब,सेवंती,गेंदा,मोगरा व जूही के फूलों की बारिश के बीच मंगलवार को श्री लक्ष्मी वेंकटश देवस्थान छत्रीबाग में फाग उत्सव मनाया गया। रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामीश्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगला शासन में मनाए गए इस फाग उत्सव में भक्तों ने द्वारका मंत्री के भजनों पर नाचते, झूमते हुए अपने उल्लास को अभिव्यक्त किया।

रात करीब 8.30 बजे से देवस्थान में प्रारंभ हुए फाग उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने ढोलक की थाप पर अपनी मंडली के साथ सुरीले भजनों से वो रंग जमाया की भक्तजन खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। राधा कृष्ण के स्वरूप में सजकर युगल जोड़ियों ने जैसे फाग उत्सव में उल्लास के रंग भर दिए।
द्वारका मंत्री के भजनों और होली गीतों पर झूमते श्रद्धालु मानों प्रभु के साथ होली के रंगे रंगने को आतुर नजर आए। फूलों के साथ उड़ाए जा रहे रंगबिरंगे रंग के गुलाल और टेसू के फूल व केशर इत्र से निर्मित रंगों की बारिश में सराबोर होने का भक्तों ने पूरा आनंद लिया।

भक्तों का स्वागत डॉयफ्रूट की ठंडाई पिलाकर किया गया ।

रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामीश्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा भगवती श्री लक्ष्मी, प्रभु वेंकटेश और रामनुज स्वामी को इत्र,गुलाल,टेसू के फूलों का रंग लगाकर उत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके बाद पुजारियों मुकुंद रामानुज दास, शिवम पांडे, जय दुबे, विशाल पांडे ने गुरुदेव व भक्तों को होली खिलाई।इस दौरान भक्त मंडली ने डांडिया की प्रस्तुति भी दी ।

इस अवसर पर पंकज तोतला,राजेन्द्र सोनी,पवन व्यास,लछु लड़ा,रमेश चितलांगया,भरत तोतला,आनंद बजाज,अंकित पाठक कृष्णा शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *