आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड क्रमांक 06 में 1.17 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

  
Last Updated:  July 17, 2025 " 03:32 pm"

विधानसभा 01 में आता है वार्ड क्रमांक 06 ।

राम नगर में आकाश विजयवर्गीय ने किया नर्मदा लाइन का भूमिपूजन।

राम नगर के 450 से ज्यादा घरों को पहली बार मिलेगा नर्मदा जल का लाभ।

इंदौर – जनसेवा हमारी प्राथमिकता है जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। यह बात पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड 6 में भूमिपूजन के कार्यक्रम के दौरान कही।

16 जुलाई, बुधवार को विधानसभा एक के वार्ड 6 में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में 1.17 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

विकास कार्य आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से होते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि विकास के कार्य लोगो के सहयोग से ही संपन्न होते हैं। पहले इस क्षेत्र के घरों में बोरिंग के पानी की सप्लाई होती थी, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने शिकायत की थी। युवा वर्ग की शिकायत है कि इससे सिर के बाल उड़ रहे हैं। बोरिंग के पानी में नमक की मात्रा अधिक होने से स्वास्थ की समस्या रहती है। अब जल्द ही इस क्षेत्र के 450 से ज्यादा घरों को नर्मदा जल का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि पहले इंदौर की बड़ी कॉलोनियों को बेहतर सुविधाएं मिलती थी, लेकिन हमने छो़टी-छोटी बस्तियों में विकास कार्य शुरू किए। पिछड़े इलाकों में ड्रेनेज, सड़क, पेयजल, संजीवनी क्लिनिक, सामुदायिक भवन जैसी सुविधाएं दी, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर किसी तरह का आर्थिक बोझ ना पड़े। हमने सभी समाजों को धर्मशाला निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी है। शिक्षा और स्वास्थ सेवाएं हमारी प्राथमिकता में हैं। हम क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर कर रहे हैं, जिससे बेहतर शिक्षा इस क्षेत्र के बच्चों को मिल सके। संजीवनी क्लिनिक में जल्द मेडिकल सुविधाएं और डॉक्टरों की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे लोगों को अच्छी स्वास्थ सुविधाएं मिल सके।

शीघ्र बनेगी नाले किनारे की रोड और रिटेनिंग वॉल।

क्षेत्रीय पार्षद संध्या यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या बहुत पुरानी थी। अब कुछ दिनों में इस समस्या का समाधान हो जाएगा। रामनगर में पहली बार नर्मदा लाइन डाली जा रही है। दूसरे इलाकों में जहां लाइन खराब हो चुकी थी वहां भी नई लाइन डाली जा रही है। क्षेत्र के नाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के बाद नाले में रिटेनिंग वॉल बनाकर सड़क निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां पर एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।

जनता ने किया भव्य स्वागत।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आकाश विजयवर्गीय का ढोल-ताशों, हार-फूल, केसरिया दुपट्टों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद ,मंडल अध्यक्ष, महामंडलेश्वर रामगोपालदासजी महाराज के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय रहवासियों के साथ प्रशासनिक अमले से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न समाज के वरिष्ठजनों का आकाश विजयवर्गीय ने शॉल और श्रीफल से सम्मान किया। इसी के साथ रहवासियों को जनसुविधाओं का लाभ दिलाने वाले कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *