आगामी फरवरी माह में होगा 5 दिवसीय कलाव्योम फेस्टीवल, ख्यात फिल्मी हस्तियां करेंगी शिरकत

  
Last Updated:  October 1, 2021 " 08:51 pm"

इंदौर : मालवा एंटरटेनमेंट और मीरा फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले इंदौर में कलाव्योम फेस्टीवल का आयोजन अगले वर्ष 16- 20 फरवरी 2022 तक किया जा रहा है। इसमें कला, फ़िल्म और साहित्य जगत की कई ख्यातनाम हस्तियां शिरकत करेंगी। फेस्टीवल के तहत तीन दिनी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
ये जानकारी बॉलीवुड के प्रसिद्ध फ़िल्म लेखक दिलीप शुक्ला और लेखिका डॉक्टर ममता चंद्रशेखर ने इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। मालवा एंटरटेनमेंट के संचालक अशोक श्रीमाल और मीरा फिल्म्स प्रोडक्शन के संचालक अभिषेक गुप्ता भी इस दौरान मौजूद रहे।

पोस्टर का किया विमोचन।

प्रेस वार्ता के दौरान पांच दिवसीय कलाव्योम फेस्टीवल से जुड़े पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

अपनी फिल्मों में मालवा के कलाकारों को देंगे मौका।

अंदाज अपना- अपना, दामिनी और दबंग सीरीज की फिल्मों सहित कई फिल्मों में अपनी लेखन क्षमता का लोहा मनवा चुके दिलीप शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि मालवा एंटरटेनमेंट और मीरा प्रोडक्शन के बैनर तले आने वाले समय में दो फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। ‘हथेली पर चांद’ और ‘मालवा 90’ नामक इन फिल्मों में इंदौर व मप्र के कलाकारों को प्रमुख सहायक भूमिकाएं निभाने का मौका दिया जाएगा। गायक कलाकार भी स्थानीय होंगे। प्रयास ये किया जाएगा कि दोनों फिल्मों में स्थानीय कलाकारों की भागीदारी अधिकतम हो। इन फिल्मों की शूटिंग भी मालवा और मप्र के दर्शनीय स्थलों पर की जाएगी। दिलीप शुक्ला ने बताया कि हथेली पर चांद विशुध्द पारिवारिक फ़िल्म होगी वहीं मालवा 90 फ़िल्म मनोरंजक होगी। इस फ़िल्म में मालवी भाषा का जुड़ाव रहेगा वहीं एक मालवी गीत भी इसमें शामिल किया जाएगा। इसके अलावा 10 लघु फिल्मों का निर्माण भी वे करने जा रहे हैं। ये फिल्में मप्र के साहित्यकार व लेखकों की कृतियों पर आधारित प्रेरणादायी फिल्में होंगी। इन्हें वेब सीरीज की तर्ज पर रिलीज किया जाएगा।

बड़े पर्दे का वजूद बना रहेगा।

कोरोना कॉल के बाद टॉकीजों में दर्शकों की घटती संख्या और ओटीटी जैसे माध्यमों के बढ़ते चलन के चलते फिल्मों के भविष्य को लेकर किए गए सवाल पर दिलीप शुक्ला का कहना था कि जल्दी ही थिएटर्स में दर्शकों की वापसी होगी क्योंकि बड़े पर्दे की कार्यसंस्कृति, कंटेंट व आकर्षण अलग होते हैं। इसलिए नित नए माध्यम आने के बावजूद बड़े पर्दे का वजूद बना रहेगा।

प्रेस वार्ता में इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने मौजूद रहकर दिलीप शुक्ला और उनके साथियों के प्रयासों की सफलता की कामना की।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *