एप्प के माध्यम से की जाएगी 75 पौधों की मॉनिटरिंग।
इंदौर : श्री गोविंदराम सक्सेरिया तकनीकि एवं विज्ञान संस्थान और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बुधवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्थान परिसर में 75 पौधों का रोपण किया गया। कल्पतरूह अभियान के अंतर्गत रोपे गए इन सभी पौधों की मॉनिटरिंग कल्पतरूह एवं शासकीय अंकुर (वायुदूत) एप्प के माध्यम से की जाएगी। हर माह इन पौधों की स्थिति और इन्हें रोपने वालों के लिए आध्यात्मिक संदेश द्वारा जानकारी सार्वजनिक कर साझा की जाएगी। यह प्रक्रिया इस एप्प के माध्यम से लगातार 6 महीने तक जारी रहेगी। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना, सिविल इंजीनियरिंग एवं एप्लाइड मेकेनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.एच.के. महियर, ब्रह्माकुमारीज़ की जोनल को ऑर्डिनेटर इंदौर जोन हेमलता दीदी, कोर कमेटी सदस्य मीडिया जोन अनिता दीदी, असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक तिवारी, एलेक्स कुट्टी सहित संस्थान फेकल्टी, विभागाध्यक्ष,डीन एवं कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण में भागीदारी निभाई गई।