वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन इंडिया ने की मांग, उज्जैन में फूंका आतंकवाद का पुतला।
उज्जैन : जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में उबाल है। गुरुवार को उज्जैन के छत्री चौक पर वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन इंडिया ने आतंकियों और उनके पनाहगार मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाज़ी की और आतंकवाद का पुतला जलाया। इस दौरान केंद्र सरकार से निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने तल्ख तेवरों में कहा अब बस बहुत हुआ। अब ज़रूरत है सुदर्शन चक्र उठाने की। जरूरत पड़ी तो हम भी सरहद पर जाकर लड़ने के लिए तैयार हैं।
जिला अध्यक्ष रोहित मित्तल ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हमला सीधे-सीधे हमारी सहनशीलता की परीक्षा है। उन्होंने सरकार से मृतकों को सम्मानजनक मुआवज़ा देने और दोषियों को जहन्नुम भेजने की मांग की।
प्रदर्शन में संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें सोनू मालवीय, लड्डू गुरु, मनोज चौरसिया, पंकज धनोतिया, ऋषि गुरु, मयंक पवार, अजय राय, प्रवीण राय, कालू माली, डॉ. अनिल जैन, दीपक कोठारी, संजय राव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।