अलीराजपुर : आदिवासियों की संस्कृति में उनके लोक नृत्य और संगीत का सबसे अहम स्थान है। जब आदिवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा और साजो-समान के साथ नाचते गाते हैं तो उन्हें देखकर शायद ही ऐसा कोई हो जो बिना थिरके रहे सके। कुछ ऐसा ही दृश्य बुधवार को देखने को मिला जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अलीराजपुर प्रवास के दौरान जोबट के लोक कलाकारों के साथ नृत्य करते दिखाई दिए। आदिवासियों के रंग में रँगे शिवराज ने उनसे सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
Facebook Comments