इंदौर : इसे संयोग कहें या आंकड़ों की बाजीगरी, लगभग रोज ही 4 मरीज कोरोना संक्रमण से दम तोड़ रहे हैं। शनिवार को भी 4 और संक्रमित मरीज मौत के मुंह में चले गए। ऐसे में इंदौर मृत्यु दर के मामले में अभी भी सबसे आगे बना हुआ है। इधर संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला भी जारी है।
40 नए मरीज मिले..
सीएमएचओ कार्यालय जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 1335 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए, पेंडिंग मिलाकर 1534 सैम्पलों की जांच की गई। 1484 सैम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 40 सैम्पलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 7 रिपीट पॉजिटिव मिले और 3 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात की जाए तो कुल 81 हजार 624 मरीजों के सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। कुल 4615 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि 73 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं।
4 और मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 222 पर पहुंचा।
4 की अनबुझ पहेली के बीच शनिवार को भी कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर इंदौर में अभी तक कुल 222 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। अगर मृत्यु दर की गणना की जाए तो वह लगभग 5 फीसदी आती है जो देश की औसत मृत्यु दर से भी अधिक है।
18 और मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आए।
शनिवार को 18 और मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौट गए। इन्हें मिलाकर अब तक 3415 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं। 978 मरीजों का इलाज फिलहाल कोविड अस्पतालों में चल रहा है।