इंदौर आबकारी विभाग द्वारा 69 स्थानों पर की गई छापामार कार्रवाई।
जब्त सामग्री में 783 लीटर अवैध मदिरा तथा 2256 लीटर महुआ लहान शामिल।
इंदौर : अवैध शराब तस्करों, नियम विरुद्ध शराब विक्रय और संग्रह करने वालों के विरुद्ध आबकारी विभाग सतत अभियान चला रहा है।
इसी कड़ी में एक दिन पूर्व जिले के समस्त वृत्तों में कुल 69 स्थानों पर दबिश देकर मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 68 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इन प्रकरणों में 783 लीटर अवैध मदिरा तथा 2256 लीटर महुआ लहान जब्त किया गया । जब्त समस्त सामग्री की कुल कीमत 4,26,150/-रु. बताई गई है।
इसके अलावा को प्राप्त सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के पास रेल पटरी के बगल की झाड़ियों में छुपाकर प्लास्टिक की पॉलिथीन से ढककर रखी गई स्टॉक बीयर की 500ml की 198 केन (कुल 99 बल्क लीटर) बरामद की गई। आसपास कोई भी व्यक्ति उपस्थित नही होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क,(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया,आरोपी की तलाश जारी है।