आम कार्यकर्ता भी प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है, यह बीजेपी में ही संभव : मंत्री विजयवर्गीय

  
Last Updated:  July 5, 2025 " 06:09 pm"

07 जुलाई को पहली बार इंदौर आएंगे नवनिर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल।

राजीव गांधी सर्कल के समीप स्थित एक गार्डन में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन।

इंदौर : बीजेपी में कोई आम कार्यकर्ता भी प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है,नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इसका उदाहरण हैं। ये बीजेपी में ही संभव है। बीजेपी जैसी देश में अब कोई पार्टी नहीं है। जनसंघ के जमाने से आजतक बीजेपी का नेतृत्व और विचारधारा कायम है और रहेगा।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहज सरल व्यक्तित्व के धनी हैं।भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जिसमे संगठन के फैसलों को कार्यकर्ता सहर्ष स्वीकार करते हुए सर्वोपरि मानते हैं। 07 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहली बार इंदौर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सादगी पूर्ण कार्यक्रम होना चाहिए लेकिन कार्यकर्ताओं की इच्छा को ध्यान में रखते हुए एक छोटी रैली की अनुमति प्रशासन से ली गयी है।

मंत्री विजयवर्गीय ने नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यह सातवां कार्यक्रम होगा। अभी तक के जितने भी कार्यक्रम हमने देखे हैं वह काफी भव्य और सफल रहे हैं। इससे उनकी संगठनात्मक क्षमता का पता चलता है।

बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के आगमन के मद्देनजर प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर उन्हें कार्यक्रम के स्वरूप से अवगत कराया जा रहा है।

सुमित मिश्रा ने बताया कि 07 जुलाई को सर्वप्रथम नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल खजराना गणेश मंदिर में दर्शन एवं पूजन कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वे दाता बन्दीछोड़ गुरुद्वारे में जाकर अरदास करेंगे। गुरुद्वारे से राऊ विधानसभा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल को कार्यक्रम स्थल सोलरिस होटल शुभकारज गार्डन तक रैली के रूप में लेकर आएंगे।अन्य विधानसभाओं के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भव्य स्वागत किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती,महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला और मधु वर्मा, पूर्व आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, नगर सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *