इंदौर : प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, इनमें इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट भी शामिल है। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए पुख्ता तैयारियां कर रखीं हैं। हर गतिविधि पर जिला और पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र की ओर जाने- आने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को चैकिंग के दौरान बाणगंगा पुलिस ने इंदौर से उज्जैन जा रही सफेद रंग की वैल्यू कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 50 लाख 90 हजार रुपए बरामद हुए। एक बैग में रखे ये रुपए कार की डिक्की में रखे हुए थे।
रुपए जब्त कर कार चालक को लिया हिरासत में।
पुलिस ने रुपयों से भरा बैग जब्त करने के साथ कार सवार व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम इटारसी निवासी मोहन सोनी बताया। सोनी के मुताबिक ये रुपए वह इंदौर के एक सराफा व्यापारी को पेमेंट करने के लिए लाए थे। उसका कहना था कि वह उज्जैन दर्शन के लिए जा रहा था। हालांकि पुलिस को वह रुपयों को लेकर सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आशंका जताई जा रही है बरामद किए गए रुपयों का उपयोग सांवेर उपचुनाव में किया जाने वाला था। पुलिस ने निर्वाचन आयोग के साथ आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी है।
आरएसएस व बीजेपी से जुड़ा है व्यापारी और उसका परिवार।
इटारसी निवासी जिस मोहन सोनी नामक व्यापारी से 50 लाख 90 हजार रुपए बरामद हुए हैं, उसने कबूल किया कि वह और उसका परिवार आरएसएस व बीजेपी से जुड़े हैं। इससे इस आशंका को बल मिलता है कि जब्त किए गए रुपए सांवेर उपचुनाव के लिए ही लाए गए थे।
कांग्रेस ने लगाया मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप।
सांवेर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया है कि कार से बरामद 50 लाख रुपए सांवेर में मतदाताओं की खरीद- फरोख्त के लिए ले जाए जा रहे थे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी से मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस के नेता अधिकारियों से मतदाताओं खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की बात कर रहे हैं