इंदौर : पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने कलेक्टर मनीष सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है की शायद प्रदेश में पहली बार इंदौर में आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल करनेवालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है। इससे वास्तविक रुप से जनहित में कार्य करने वाले एक्टिविस्ट भी बदनामी से बचेंगे। सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर अधिकारी – कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने वाले पर प्रकरण दर्ज होना सराहनीय कदम है। गोपी नेमा ने कलेक्टर से मांग की है कि इस व्यवस्था के तहत शहर के उद्योगपति, बिल्डर एवं बड़े कारोबारियों को ब्लैकमेल कर धन वसूलने के कई प्रकरणों को अक्सर जन चर्चा में सुना जाता है। सूचना के अधिकार के तहत प्राधिकरण, नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड आदि विभागों से जानकारी निकाल कर संबंधित पक्ष को डराया जाता है। यही लोग सीएम हेल्पलाइन का भी इसी प्रकार दुरुपयोग करते हैं। ब्लैकमेल करने वालों को कठोर संदेश मिले इस हेतु आप सार्वजनिक रूप से पीड़ितों को आमंत्रित करें कि वे निर्भय होकर आप के पास आए और ब्लैकमेलरों की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। शहर ने देश में और प्रदेश में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब आप इस कानून के दुरुपयोग और ब्लैकमेल पर रोक लगाकर एक नया इतिहास कायम करें।
आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें प्रशासन- नेमा
Last Updated: February 24, 2022 " 01:50 am"
Facebook Comments