जयपुर – मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में घटित हुई वारदात।
आरोपी आरपीएफ जवान गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त सर्विस रिवॉल्वर जब्त।
इंदौर : जयपुर से मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में RPF के एक जवान ने अपने सीनियर के साथ हुई कहासुनी के बाद एएसआई सहित चार लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना सोमवार सुबह 5 बजे के करीब मुंबई के पहले पालघर स्टेशन के पास में होना बताई गई। यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। मरने वालों में RPF का ASI व यात्री शामिल हैं। RPF के कॉन्स्टेबल चेतनकुमार ने पहले एएसआई टीकाराम मीणा को गोली मारी और फिर अन्य तीन यात्रियों पर फायरिंग कर दी।
मीरा रोड – बोरीवली के बीच GRP मुम्बई के जवानों ने आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन लाया गया। मृतक एएसआई और आरोपी जवान दोनों ड्यूटी पर थे।
जीआरपी मुंबई आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है। उससे वारदात में प्रयुक्त सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली गई है।