पत्रकारों से बदतमीजी पड़ेगी महंगी, जेल के साथ होगा जुर्माना

  
Last Updated:  December 30, 2020 " 05:08 pm"

नई दिल्ली : सच की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकारों पर दिनोंदिन हमले तेज होते जा रहे हैं। आए दिन उन्हें डराया- धमकाया जाता है।
देश में हर साल सैकड़ों पत्रकार रिपोर्टिंग करते वक्त अपनी जान गंवा देते हैं। न्यूज कवर करते समय पत्रकारों को डराना-धमकाना आम बात हो गई है। लेकिन अब पत्रकारों को इस तरह की धमकियां देने वालों की खैर नहीं है। अगर किसी ने पत्रकारों से अभद्रता की तो उसे जेल जाना पड़ सकता है
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस आशय की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो पत्रकारों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करेगा या धमकाने की कोशिश करेगा उस पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ उसे तीन साल तक की जेल भी हो सकती है, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी।
इसलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार की अभद्रता न करें। उन्हें सम्मान दें।

पत्रकारों को धमकाने वाले को भेजेंगे जेल- शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि अगर किसी पत्रकार को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उनसे तुरंत संपर्क कर सकता है। धमकाने वाले व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा जाएगा।सीएम ने सख्त लहजे में कहा पत्रकारों से मान सम्मान से बात करिए वर्ना आपको महंगा पड़ सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *