इंदौर : शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय,राजेंद्र नगर में आर्किटेक्चर एवं इंटीरियर डिजाइन विभाग द्वारा छात्राओं के लिए 13 से 15 दिसंबर तक तीन दिवसीय नि:शुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पिडी लाइट कंपनी की कामाक्षी पालीवाल ने महाविद्यालय की छात्राओं को इंटीरियर डेकोरेशन के लिए उपयोगी आर्टिकल्स जैसे डेकोरेटिव प्लांटर, वॉल पेंटिंग, ग्लास वर्क आदि का प्रशिक्षण दिया।
संस्था के प्राचार्य आशीष डोंगरे ने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय महिलाओं की तकनीकी शिक्षा के लिए एक उत्कृष्ट संस्था के रूप में पहचाना जाता है। इस तरह की वर्कशॉप से छात्राओं को कुछ क्रिएटीव करने और सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने नि:शुल्क वर्कशॉप आयोजित करने के लिए पीड़ीलाइट कंपनी की डायरेक्टर मीनाक्षी पालीवाल का आभार व्यक्त किया।
Facebook Comments