स्व. कैलाश राजानी स्मृति चर्म रोग शिविर में सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर दी गई निःशुल्क दवाइयां

  
Last Updated:  November 21, 2021 " 05:32 pm"

देवास : पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के बैनर तले युवा उद्योगपति स्वर्गीय कैलाश राजानी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को जवाहर चौक स्थित विक्रम कला सभा भवन में डॉक्टर त्रिशिता राजानी एवं उनकी टीम द्वारा शहर में पहली बार चर्म रोग शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने स्वर्गीय कैलाश राजानी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि कैलाश राजानी दूर दृष्टि के युवा उद्योगपति थे। उन्हें घटनाओं का पहले से ही अनुमान हो जाता था साथ ही वह उसका निदान भी बता दिया करते थे। वे बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे। उनका असमय जाना निश्चित रूप से दुखद रहा है लेकिन उनकी स्मृति में मनोज राजानी और उनके परिवार द्वारा समाज हित में जो काम किए जा रहे हैं, वो प्रशंसनीय हैं। आज जो उन्होंने चर्म रोग का शिविर लगाया है यह बेहद उपयोगी है। चर्म रोग भी बहुत घातक है। समय रहते इसका इलाज आवश्यक है। मैं डॉक्टर त्रिशिता एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह पुनीत और पुण्य का काम किया। इस अवसर पर सिंध हिन्दू पंचायत के अध्यक्ष विष्णु तालरेजा, शंकर दादा तालरेजा, महेश राजानी, अशोक पेशवानी, मनोज आहूजा, कमल चावला अशोक मनवानी संजय तलरेजा, महिला मंडल अध्यक्ष रोमा आहूजा, शकुंतला बलवानी, नेहा छाबड़िया, मधु राजपाल, दिव्या शेरवानी, विनीता नवलानी, जीतू पमनानी, रवि आहूजा, ईश्वर परयानी और अन्य समाज जन उपस्थित थे।

मरीजों का परीक्षण कर दी निःशुल्क दवाई।

शिविर में करीबन चार सौ लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराया। डॉ. त्रिशिता राजानी ने सभी मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा ने किया व आभार पलाश राजानी ने माना ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *