विजयवर्गीय परिवार विनयवर्गीय परिवार भी है – आचार्यश्री आनंद चंद्र सागर महाराज ।
मिल क्षेत्र में हुआ संतों का मंगल प्रवेश, 100 से अधिक साधु-साध्वी रहे जुलूस में शामिल।
विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार ने की गुरू भगवंतों की अगवानी, रंगोली व वंदनवार से सजा मार्ग। नंदानगर क्षेत्र में मंगल जुलूस का भव्य स्वागत,
आचार्यश्री विरागचंद्र सागर सूरिश्वर जी मसा ने विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार को परिवार सहित पालीताणा तीर्थ आने का न्यौता भी दिया।
इंदौर : चलते हुए का हाथ तो हर कोई पकड़ सकता है लेकिन गिरते हुए का जो हाथ थाम ले वह गुरु होता है। गुरु अपना सारा जीवन एक योग्य शिष्य पर न्यौछावर कर देते हैं, क्योंकि लाइफ ऑफ आर्ट नहीं-गुरु आर्ट ऑफ लाइफ होते हैं। जैन दीक्षा जीवन में भटकने के लिए नहीं बल्कि संसार से उभरने के लिए होती है। मरने के पहले तो हर कोई जीता है लेकिन मौत तो उसकी होती है जो मरने के बाद भी जिया करे।
ये विचार आचार्यश्री हेमचंद्र सागर सुरिश्वरजी मसा ने रविवार को नंदानगर क्षेत्र स्थित श्री गणेश मंदिर परिसर में जैनाचार्यश्री जिनचंद्र सागर सूरिजी महाराज के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर आयोजित गुरू समर्पण महोत्सव के दौरान श्रावक-श्राविकाओं के समक्ष प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए व्यक्त किए। धर्मसभा में आचार्यश्री आनंद सागर महाराज के भी प्रवचन हुए। उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय परिवार, विनयवर्गीय परिवार भी है। यह आज साबित हो गया। जिसे पब्लिक चुने वह संसद में जाता हैं लेकिन जिसे गुरू चुने वह परमात्मा को पाता है। धर्मसभा स्थल पर आचार्यश्री विरागचंद्र सागर सूरिश्वरजी मसा ने विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार को परिवार सहित पालीताणा तीर्थ आने का न्यौता भी दिया।
बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, डॉ. प्रकाश बागानी, विजय मेहता, प्रवीण गुरूजी, महेंद्र गुरूजी व जयंत खाबिया ने बताया कि जैनाचार्य श्री जिनचंद्र सागर सूरिजी महाराज के प्रथम पुण्य स्मरण पर आयोजित गुरू समर्पण महोत्सव के तहत एक साथ 100 साधु-साध्वी भगवंतों का रविवार को नंदानगर स्थित नगरीय कल्याण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निवास स्थान पर भव्य प्रवेश हुआ। विजयवर्गीय परिवार ने सभी गुरू भगवंतों की अगवानी की व उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद आचार्यश्री हेमचंद्र सागर सूरिजी के सान्निध्य में विजयवर्गीय निवास स्थान से श्री गणेश मंदिर परिसर तक भव्य मंगल जुलूस निकला जिसमें सभी साधु-साध्वी भगवंतों की अगवानी प्रत्येक घर से की गई। अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर आचार्यश्री की अगवानी की।विभिन्न मार्गों से होता हुआ जुलूस श्री गणेश मंदिर परिसर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। समापन के बाद आचार्यश्री ने प्रवचनों की अमृत वर्षा की। सभा में विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार की ओर से आचार्यश्री को चांदी की थाल में उपहार भी भेंट किए गए। नंदानगर क्षेत्र में हुई धर्मसभा में आकाश विजयवर्गीय, विजय विजयवर्गीय, राजेंद्र राठौड़, मुन्नालाल यादव, श्वेताम्बर जैन महासंघ के अध्यक्ष विजय मेहता, जयंत खाबिया, मनीष सुराणा, राजेश चेलावत, सोमिल कोठारी, सुनीलश्री श्रीमाल, अक्षय बम, अभय पोखरना, हंसराज जैन, कांतिलाल बम, शिखरचंद बाफना, संतोष मामा, विजय ललवानी, विमल घोडावत, कमलेश सोजतिया, अरविंद डोसी, अशोक मांडलिक, कमलेश कोठारी, मनोहर लड्ढा, दिलीप भंडारी, संजय मोगरा, सुनील गांग सहित स्थानक, खरतरगच्छ, तेरापंथ, ट्रस्टी, समग्र जैन समाज, महिला मंडल व युवा मंडल सहित बड़ी संख्या में गुरू भक्त मौजूद थे।
नवकार परिवार ने अभिनंदन व सम्मान पत्र भेंट किया।
नंदानगर स्थित श्री गणेश मंदिर परिसर में आयोजित धर्मसभा के दौरान श्वेताम्बर जैन महासंघ एवं नवकार परिवार के युवाओं ने अष्टमंगल, अभिनंदन व सम्मान पत्र भेंट कर विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार का अभिनंदन किया। आचार्य भगवंतों व साधु-साध्वी के प्रति विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार ने आभार व्यक्त किया।