पहली बार एक साथ मनाया गया सीए और डॉक्टर्स डे

  
Last Updated:  July 2, 2023 " 07:09 pm"

नगर पालिक निगम इंदौर ने की कार्यक्रम की मेजबानी।

ध्वजारोहण, रक्त दान और हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया।

इंदौर : आईसीएआई की इंदौर सीए शाखा,आयएमए, एमजीएम एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा सयुक्त रूप से सीए और डॉक्टर्स डे एक साथ मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय सीए की मांग।

आईसीएआई की इंदौर शाखा के चेयरमैन सीए मौसम राठी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि आईसीएआई लगातार अपने मानकों पर जोर देते हुए देश में ही नही बल्कि विश्व में एक अलग स्थान बना रहा है। भारतीय सीए की मांग विश्व भर में बढ़ती जा रही है। जिस गुणवत्ता और मानकों को बराबरी से
आईसीएआई मेंटेन कर रहा है, वह लगातार अपनी पैठ मजबूत करता रहा है। उन्होंने कहा कि सीए संस्थान की आवश्यकता और महत्व इस बात से भी माना जा सकता है कि भारतीय संविधान के लागू होने के पूर्व वर्ष 1949 में ही भारतीय सनदि लेखाकार संस्थान की स्थापना की गई थी। साथ ही देश के सबसे बड़े कर बदलाव जीएसटी को भी एक जुलाई के दिन ही लागू किया गया।

जीएसटी के लिए दिया प्रशिक्षण।

सीए राठी ने बताया कि जीएसटी की सफलता के लिए सामान्य जनमानस, अकाउंटेंट, व्यवसाई, कर सलाहकार आदि को लगातार ट्रेनिंग देकर हमारे द्वारा उनका ज्ञानवर्धन किया गया।

सेहत में भी नंबर वन होगा इंदौर।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जिस प्रकार इंदौर स्वच्छता में नंबर 1 है, उसी प्रकार अब सेहत में भी नंबर 1 बनने की और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम द्वारा सीए स्ट्रीट पर एक भव्य सीए गेट बनाया जाएगा।अब डॉक्टर्स को ट्रेड लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता नहीं रहेगीl उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स जहाँ समाज को स्वस्थ रखने का कार्य करते है वहीँ सीए समाज को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं l उन्होंने कहा कि संभवत: भारतीय इतिहास में यह पहला मौका होगा जब सीए डे एवं डॉक्टर्स डे पहली बार संयुक्त रूप से मनाया गया। विशेष बात यह रही क़ि इसकी मेजबानी नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा की गईl आगे भी प्रतिवर्ष नगर निगम इस कार्यक्रम को होस्ट करेगीl

कार्यक्रम के विशेष अतिथि बीजेपी के संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि आज पूरे देश में युवाओं का बोलबाला है। युवा अच्छा काम कर रहे हैं परंतु सभी युवाओं को किसी भी कार्य करने के पूर्व उसमे निहित उद्देश्य के प्रति ध्यान देना चाहिए। वरिष्ठों से संपर्क में रह कर उस विषय का इतिहास जानना चाहिए तथा उसके बाद रूप रेखा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और सीए दोनों को अपने कार्यों के अलावा सेवा क्षेत्र में भी आगे रहना चाहिए l

गुरूजी सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश मोढ ने दोनों संस्थाओं के महत्त्व को बताते हुए कहा कि ‘हेल्थ इज वेल्थ’ इस सूत्र वाक्य को सिर्फ डॉक्टर्स और सीए की मदद से ही चरितार्थ किया जा सकता है l उन्होंने कहा कि सदस्यों को सेवा भावी होने के साथ संवेदनशील भी बनना आवश्यक है l

आईसीएआई के पास्ट प्रेसिडेंट मनोज फड़नीस ने बताया कि सीए एक्ट जब लागू हुआ था तब संसद में दो दिनों तक बहस चली। 1913 के कंपनीज एक्ट में ऑडिटर का जिक्र था। 1949 के पूर्व के भारतीय ऑडिटर को रजिस्टर्ड अकाउंटेंट कहा जाता था। विदेश से आए ऑडिटर को चार्टर्ड अकाउंटेंट कहा जाता था। भारतीय रजिस्टर्ड अकाउंटेंट को विदेशी चार्टर्ड अकाउंटेंट के समकक्ष महत्व देने के लिए भारतीय सीए को भी नए अधिनियम के तहत चार्टर्ड अकाउंटेंट कहा गया।

रीजनल काउंसिल सदस्य सीए कीर्ति जोशी ने कहा कि आईसीएआई के 32 सेंट्रल काउंसिल सदस्य, 5 रीजनल काउंसिल, 64 रीजनल काउंसिल के सदस्य,166 ब्रांच और करीब 1000 पधाधिकारी लगातार देश की अर्थव्यवस्था को गति देने, जागरूकता लाने और नई नीतियों को लागू करवाने के लिए कार्य कर रहे है। आज जो आईसीएआई ने मुकाम हासिल किया है वह पिछले सात दशक में हमारे सदस्यों और छात्रों के सहयोग से ही मुमकिन हुआ है, हमारे सिग्नेचर स्टाम्प की तरह मूल्यवान है, सभी सदस्यों को इन बातो को ध्यान में रखकर ही कार्य करना चाहिए।

पूर्व अध्यक्ष सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि स्वस्थ मानव ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है और सीए व डॉक्टर्स इसी लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं l

आयएमए के अध्यक्ष डॉक्टर ए के भदौरिया ने कहा कि सभी को सीपीआर की ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहिए ताकि समय आने पर आप किसी की जान बचा सकें l उन्होंने कहा कि आयएमए नगर निगम के माध्यम से नागरिकों को सीपीआर ट्रेनिंग देने को तैयार है l

इस अवसर पर एमजीएम एवं सुपर स्पेश्यलिटी के एचओडी डॉक्टर सुमित शुक्ला ने कहा कि सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल अब प्रदेश का उच्चस्तरीय चिकित्सा सेंटर बनने जा रहा है। आने वाले समय में सभी बड़ी सर्जरी वहीँ पर संभव हो सकेगी l

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सीए आनंद जैन ने किया।

आईसीएआई इंदौर शाखा ने इसी उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैम्प, ब्लड टेस्ट, हेल्थ चेकअप,आंखों की जांच,डाइट कंसल्टेशन, ईएनटी, डेंटल एवं जनरल फिजिशियन से कंसल्टेशन करीब 15 तरह की मुफ्त जांचे और विभिन्न डॉक्टर से सलाह आदि का भी आयोजन किया गया जिसका 800 से भी अधिक सीए, उनके परिवार के सदस्यों और छात्र छात्राओं ने लाभ उठाया। इस मौके पर सीए उद्यान में वृक्षारोपण भी किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप का उद्धघाटन ट्रिब्यूनल मेंबर सीए बीएम बियानी द्वारा किया गया।
धन्यवाद् अभिभाषण पूर्व अध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने दिया।

नगर निगम इंदौर द्वारा इस अवसर पर समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सीए एवं डॉक्टर्स का सम्मान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मोमेंटो भेट कर किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *