गीता रामेश्वरम ट्रस्ट की ओर से मिलों की झांकियों के लिए दिए गए 25 -25 हजार रुपए

  
Last Updated:  September 26, 2023 " 06:06 pm"

झांकी की परम्परा खत्म नहीं होने देंगे : पटेल

इन्दौर : मिल मजदूरों की मेहनत से चली आ रही झांकियों की परम्परा अर्थभाव के चलते दम न तोड़ दे, इस बात को ध्यान में रखते हुए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने 25-25 हजार रुपए नकद राशि मिलों में जाकर गणेशोत्सव समितियों को भेंट की।

यह जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि गणेशोत्सव के तहत 1924 से मिल मजदूरों की खून-पसीने से सिंची हुई झांकी निर्माण की परंपरा चली आ रही है। मिलें बंद हो गई लेकिन झाकियों की परंपरा को मजदूरों ने जिंदा रखा है, हालांकि झांकी निर्माण में उन्हें अर्थाभाव झेलना पड़ता है। इस बात को देखते हुए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल के नाम से गठित श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट की ओर से पांच मिलों की गणेशोत्सव समितियों को 25 – 25 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की।

इस मौके पर कन्हैयालाल मरमरट, चम्पालाल वर्मा, हरनाम सिंह धारीवाल, कैलाश सिंह ठाकुर, किशनलाल बोकरे, श्रीवंश पाठक, गणेश वर्मा, हीरालाल वर्मा, संजय जयंत, जितेन्द्र वर्मा, गेन्दालाल फुलसिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे।

मदन परमलिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नेताजी सुभाष मंच जो 1992 से लेकर आज तक जेलरोड़ चौराहा स्थित होटल सम्मान के नीचे मंच लगाकर चलित झांकियों, अखाड़ों, उस्ताद-खलिफाओं का सम्मान करता रहा है, इस बार भी उनका अभिनंदन करेगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर धवन, राजा मंदवानी, पूर्व पार्षद अभय वर्मा, युवा नेता पवन वर्मा होंगे। चलित झांकी के प्रथम निर्माता स्व. मिश्रीलाल वर्मा के नाम से झांकी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *