सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन हुआ खारिज।
2009 में विदिशा से कांग्रेस के राजकुमार पटेल का भी नामांकन हुआ था निरस्त।
भोपाल : मध्यप्रदेश की खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। इसके साथ ही यहाँ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की जीत सुनिश्चित दिख रही है। यह सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दी थी। खजुराहों में अखिलेश यादव ने मीरा यादव को मैदान में उतारा था।
मीरा यादव के नामांकन में त्रुटि के चलते नामांकन फॉर्म निरस्त हो गया। यानी अब कांग्रेस गठबंधन अब 28 सीट पर मैदान में है। इस तरह से नामांकन निरस्त होने का ये पहला मामला नहीं है। 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राजकुमार पटेल अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने विदिशा पहुंचे। वे फॉर्म बी ले जना ही भूल गए थे। उनका नामांकन निरस्त हुआ। वहां से बीजेपी की सुषमा स्वराज एकतरफा जीत गई थी।